¡Sorpréndeme!

बार्बी को भूल जाइए, अब जेन्ना आ गई है | Quint Hindi

2019-08-19 28 Dailymotion

दुबई में समीरा अमेरौहे नाम की एक महिला ने ऐसी गुड़िया बनाई है, जो कुरान पढ़ती है. समीरा ने इस गुड़िया का नाम जेन्ना रखा है. समीरा का कहना है कि ये गुड़िया उनकी बेटी को कुरान सीखाने में मदद करती है.
चार साल के प्रोडक्शन के बाद और चीन में मैंन्युफैक्चरिंग होने के बाद जेन्ना दुबई में लॉन्च हो गई. जेन्ना हिजाब पहनती है और हल्का मेकअप भी करती है.